दरभंगा में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लाभ लेने के लिए सेमिनार का आयोजन
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लाभ लेने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन ग्रुप अनुदेशक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा फिरोज आलम, प्रधान लिपिक, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा नागेन्द्र प्रसाद ठाकुर, प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार, सहायक प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा श्री राजेश कुमार रंजन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
आपको बता दें प्रशिक्षणार्थियों के बीच अनुदेशक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा संजय कुमार द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री, बिहार के सात निश्चय योजनान्तर्गत “आर्थिक हल, युवाओं को बल” है, जिसके तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जो वर्ष-2016 से संचालित है तथा दरभंगा आई.टी.आई के बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। प्राचार्य, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा श्री राज कुमार ठाकुर, एवं प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा के प्रयास से आई.टी.आई को भी इस योजना में जोड़ा गया। वर्ष 2023 से नामांकित बच्चे को इसका लाभ मिलेगा, यह दरभंगा आई.टी.आई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए खुशी की बात है।
उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के सभी सरकारी आई.टी.आई का चयन इस योजनान्तर्गत किया गया है, जो बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई पूरा नहीं कर पाते थे, वह अब इस योजना का लाभ लेकर पूरा कर सकेंगे। योजना के बारे में प्रबंधक विकास कुमार द्वारा बताया गया कि आई.टी.आई में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी, जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपना मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (अपना एवं अपने अभिभावक) का, बैंक पासबुक, फोटो तथा आई.टी.आई से बोनाफाइड प्रमाण पत्र लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा, कादिराबाद आकर अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाए।
आगे उन्होंने कहा कि एक महीने में आपको क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। सहायक प्रबंधक राजेश कुमार रंजन द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने एवं उपयोग करने की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणार्थियों के बीच दी गयी। कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक, आईटीआई, दरभंगा संजय कुमार द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में दीपक कुमार, ग्रुप अनुदेशक, सुजीत कुमार, मनोरंजन पाठक, रीना कुमारी, राकेश कुमार, सुजीत कुमार-II अनुदेशक के साथ-साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 73 छात्र एवं 45 छात्राओं ने भाग लिया।