आशियाना – दीघा रोड में हुआ सेन डायग्नोस्टिक लैब के कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ
पटना : 55 वर्षों से अधिक तक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने वाले सेन डायग्नोस्टिक लैब ने अपने नए शाखा की शुरुआत पटना के आशियाना – दीघा रोड क्षेत्र में की है। सेन लैब के इस कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेन डायग्नोस्टिक लैब के प्रबंध निदेशक डॉ. इंद्रनील सेन व आशियाना – दीघा सेंटर हेड सुमित बिसवास के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित सेन डायग्नोस्टिक प्रा. लि के प्रबंध निदेशक डॉ. इंद्रनील सेन ने आशियाना – दीघा टीम को बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी । उन्होंने कहा की हमारे लैब की इस क्षेत्र में सेंटर न होने से लोगों को दूर का सफर तय करना पड़ता था मगर अब इस सेंटर के आने से लोग कठिनाइयों से बच सकेंगे । उन्होंने बताया की जाँच के क्षेत्र में सेन लैब एक जाना पहचाना नाम है ।
वहीँ अपने सम्बोधन में सेंटर हेड सुमित बिसवास ने बताया कि यह सेंटर आशियाना – दीघा रोड में सेंट जेवियर कॉलेज के निकट है। यहाँ सभी तरह के पैथोलॉजिकल जाँच की सुविधा उपलब्ध है जिसमें लिपिड प्रोफाइल, थाइरोइड, हार्मोनल, सभी तरह के बायोकेमिस्ट्री एवं हेमोटोलॉजी, सहित सभी पैथोलोजिकल जाँच उपलब्ध है । सुमित ने बताया कि हमारे यहाँ होम कलेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध है । हम इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा कर उन्हें एक बेहतर जिंदगी प्रदान करेंगे । मौके पर सेन डायग्नोस्टिक लैब से जुड़े अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।