शेयर बाज़ार की मज़बूत शुरुआत से सेंसेक्स (Sensex)41500 और निफ्टी 12150 के पार
शेयर बाज़ार ने आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की| अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बावजूद शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 98.60 अंकों की तेज़ी के साथ 41,438.76 के स्तर पर खुला| नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई| आज निफ्टी 12,156.65 के स्तर पर खुला|
वैश्विक बाज़ारों के मज़बूत रुख से गुरुवार को सेंसेक्स 724 अंक की छलांग के साथ अपने करीब नौ माह के उच्चस्तर पर पहुँच गया| यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र था जब बाज़ार लाभ के साथ बंद हुएं| बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद दिनभर सकारात्मक दायरे में रहा| नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.80 अंक या 1.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,120.30 अंक पर बंद हुआ|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES, DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK- https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198431913673/?sfnsn=wiwspmo INSTAGRAM- https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n