श्रीनगर में अलगाववादियों को मिला करारा जवाब, 22 अक्टूबर को ब्लैक डे बताने वाले होर्डिंग लगाए गयें

 श्रीनगर में अलगाववादियों को मिला करारा जवाब, 22 अक्टूबर को ब्लैक डे बताने वाले होर्डिंग लगाए गयें

जम्मू–कश्मीर में बदलाव का झोंका नज़र आ रहा है| ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पिछले 70 वर्षों के दौरान पहली बार सड़कों के किनारे 22 अक्टूबर को काला दिवस (ब्लैक डे) लिखे होर्डिंग नज़र आए| यह अलगाववादियों के मुंह पर करार तमाचा है| इसे 73 वर्ष पहले 22 अक्टूबर 1947 को हुए कबाइलियों के हमले की घटना के प्रति लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से जोड़कर देखा जा रहा है|

बताया जाता है कि यह होर्डिंग मंगलवार रात लगाए गए थे और बुधवार की सुबह जिस किसी ने भी देखा वो हैरान रह गया| इन पोस्टरों को देख कर शुरू हुई गहमा-गहमी के चलते कई जगहों से इन पोस्टरों को आनन फानन में हटा दिया गया|

सूत्रों का कहना है कि इन होर्डिंगों को श्रीनगर नगर निगम से अनुमति के बाद बटवारा ,डलगेट,बटमालू,जहाँगीर चौक आदि इलाकों में लगाया गया था|

संबंधित खबर -