बिहार के कई विश्वविद्यालयों में सेशन लेट, अंधेरे में फंसे लाखों छात्रों का भविष्य

 बिहार के कई विश्वविद्यालयों में सेशन लेट, अंधेरे में फंसे  लाखों छात्रों का भविष्य

बिहार के कई विश्वविद्यालयों में ऐसे है जहाँ सत्र लेट चल रहा है I इसमें एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स होगे, जिनका परीक्षा देने के सालों बाद अब तक रिजल्ट नहीं आया I उन्हें डिग्री नहीं मिली I करीब इतने ही विद्यार्थियों को अभी परीक्षा का इंतजार है I वही 50 हजार विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्हें परीक्षा पास करने के बाद विभिन्न वजहों से अब तक डिग्री नहीं मिल सकी I ऐसे में वह नौकरी के लिए आवेदन तक नहीं कर पा रहे I उनका भवष्यि अंधेरे में फंसा है I

आपको बता दें विद्यार्थियों से तमाम तरह की लाखों-करोड़ों की फीस ले चुके कई विश्वविद्यालय अभी तक यह सुनिश्चित नहीं कर सके हैं कि वह डिग्री या परीक्षा की प्रत्याशा कब तक पूरी कर पायेंगे I इन हालातों में कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी दूसरे राज्यों में अपनी डिग्री पूरी करने के लिए राज्य छोड़ चुके हैं I अगर परीक्षा परिणाम निकलने में और देरी होती है, तो विद्यार्थियों की उम्मीदें निराशा और हताशा में बदल सकती है I

ऐसे विश्वविधालयों की बात करें तो ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा दे चुकी छात्रा अंबिका रश्मि एयरफोर्स और सेना में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं I उसका रिजल्ट नहीं आया है I कुछ दिनों बाद ही उनका फिजिकल टेस्ट है I वह सिलेक्शन से वंचित हो जायेंगी I उनके पिता एडवोकेट अमरेंद्र कुमार सिन्हा बताते हैं कि हमारी नजर रिजल्ट पर टिकी है I देखते हैं क्या होता है, हालांकि अब उसने जम्मू में आइएमसी की ब्रांच में एडमिशन लिया है I फिलहाल, ऐसे हजारों विद्यार्थी हैं , जिनके सपनों की उड़ान अधर में है I

संबंधित खबर -