गया में पुराने विवाद को लेकर कई राउंड गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत, दहशत का माहौल
गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला न्यू पहाड़तल्ली के समीप बुधवार की रात पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग और पत्थरबाजी की घटना हुई है । इसमें एक पक्ष की ओर से की गई दर्जनों राउंड फायरिंग से इलाका थर्रा उठा । फायरिंग की घटना में दो लोगों को गोली लगी जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। घटना के बाद इलाके में तनाव है ।
गोली लगने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए । जहां सलाउद्दीन अंसारी की मौत हो गई । घायल व्यक्ति का नाम महबूब बताया जा रहा है जो बुरी तरह जख्मी है । उसका इलाज चल रहा है । ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों का मोहल्ला आसपास ही है । कुछ दिन पहले मोबाइल छिनतई कर एक पक्ष के चार युवकों की पिटाई की गई थी । इसी को लेकर बुधवार की रात दूसरे पक्ष ने मोहल्ले में घुसकर फायरिंग की जिसमें यह घटना हुई है ।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर गया के डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती और सदर एसडीओ ने पहुंचकर निरीक्षण किया । इस मामले में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए वजीरगंज एसडीपीओ, मुफस्सिल थाना और पुलिस लाइन केंद्र से अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया । बताया कि दो पक्षों के बीच कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था । आपसी समझौता कराया गया था जिस कारण यह मामला थाने तक नहीं पहुंचा । इसके बाद यह घटना हुई है । वही एसएसपी ने कहा कि घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है ।