शबरी सवारे रास्ता, आएंगे रामजी… मैथिली ठाकुर का गाना को ट्विटर पर शेयर करते हुए भावुक हुए PM मोदी

 शबरी सवारे रास्ता, आएंगे रामजी… मैथिली ठाकुर का गाना को ट्विटर पर शेयर करते हुए भावुक हुए PM मोदी

अयोध्या में 22 जनवरी को  राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास अनुष्ठान कर रहे हैं I इन दिनों उन पर राम का रंग चढ़ा हुआ है I कई राम भजनों को शेयर करने के बाद पीएम ने आज शनिवार यानी 20 जनवरी को मां शबरी प्रसंग से जुड़े मैथिली ठाकुर के एक गाने को शेयर किया I उन्होंने इस गाने के लिए बिहार की मैथिली ठाकुर की प्रशंसा भी की I

आपको बता दें सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है I ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है I सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है I”

इस गाने में राम और शबरी के पूरे प्रसंग का मैथिली ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज में वर्णन किया है I यह गाना यूट्यूब पर 20 जनवरी को पोस्ट किया गया है I इसे अब तक करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है I बता दें कि रामायण के अनुसार मां शबरी भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति के लिए जानी जाती हैं I भगवान राम वनवास के दौरान इनके आश्रम में जाकर इनके आधे खाए हुए फल को खाते हैं I मालूम हो कि मैथिली ठाकुर एक गायिका हैं I इनका जन्म बिहार के बिहार के बेनीपट्टी में हुआ I मैथिली ठाकुर हिंदी, भोजपुरी और मैथिली जैसी भाषाओं में गाना गाती हैं I यूट्यूब पर इनके काफी फॉलोअर्स हैं और इनके गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं I

संबंधित खबर -