कोर्ट में पेशी के लिए शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को सीवान जेल से भेजा गया मोतिहारी, जानें क्या है पूरा मामला
कोर्ट में पेशी के लिए शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को सीवान जेल से आज बुधवार को मोतिहारी भेजा गया I ओसामा शहाब पर मोतिहारी में एक केस दर्ज है I ओसामा समेत कुछ और लोगों को भी आरोपी बनाया गया है I ओसामा शहाब को सीवान जेल से 11 बजकर 56 मिनट पर निकाला गया I इसके बाद पुलिस लेकर रवाना हो गई I मोतिहारी के नगर थाना में कांड संख्या 533/23 दर्ज है I
आपको बता दें मोतिहारी में ओसामा शहाब की बहन का ससुराल है I ससुराल में बहन के पटीदार ने सीधे तौर FIR में आरोप लगाया है कि ओसामा शहाब अपने कई गुंडों को लेकर आया था और बाउंड्री तोड़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था I उसी समय से ओसामा को पुलिस तलाश रही थी I इसके बाद ओसामा शहाब को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया गया I इसके बाद वहां से सीवान की पुलिस लेकर आई थी I कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया I अब मोतिहारी वाले मामले में आज बुधवार को कोर्ट में पेशी होनी है I
मालूम हो कि ओसामा की बहन की शादी मोतिहारी के रानी कोठी में हुई है I बहन के ससुर इफ्तेखार अहमद का उनके अपने खास भाई से जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है I इस मामले में बहन के ससुर के भाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी I इसी मामले में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर जमीन विवाद में धमकाने का आरोप है I इसी मामले में कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उसे भेजा गया है I हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग गांव के एक जमीनी विवाद का पूरा मामला है I हुसैनगंज थाने में ही एक और भी मामला दर्ज है I इसमें रईस खान पर हमला करवाने का आरोप है I