PPU में मारपीट की घटना शर्मनाक, उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई

 PPU में मारपीट की घटना शर्मनाक, उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बीते गुरुवार को शाम की मारपीट की घटना शर्मनाक है। इस घटना में उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. ऋषिकेश कुमार घायल हो गये I ऐसी घटनाएं राज्य के विश्वविद्यालयों के बदहाल हाल को जाहिर करती है। ऐसी घटनाओं से विश्वविद्यालयों की शाख और प्रतिष्ठा लगातार गिर रही है।

उक्त बातें भाकपा पटना जिला सचिव का. रामलला सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सभी जानते हैं कि मगध विश्वविद्यालय के अराजकता व बदहाली के कारण ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का निर्माण हुआ था और उसके लिए काफी संघर्ष हुआ था। समाज और हम सभी को इसके निर्माण से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन ऐसी घटनाएं पुनः विश्वविद्यालय में व्याप्त गड़बड़ी को जाहिर करती है।

ताजुब होता है कि रात सात बजे के बाद कोई विद्यार्थी या असमाजिक तत्व कैसे विश्वविद्यालय मुख्यालय में घुसता है और पदाधिकारियों से मार- पीट करता है। ऐसे में जरूरी है कि राजभवन व सरकार को घटना की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए एवं दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

संबंधित खबर -