शनि दोष से मुक्ति के लिए जलाते हैं पीपल के नीचे दिया? कथा से जानें रहस्य

 शनि दोष से मुक्ति के लिए जलाते हैं पीपल के नीचे दिया? कथा से जानें रहस्य
Image result for Shani burn under the peepal to get rid of dosha? Learn the secret from the story

आज शनिवार (Shaniwar) है. शनिवार के दिन शनिदेव (Shani Dev) की पूजा-अर्चना की जाती है. आज के दिन कुछ लोग शनि पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से शनि की महादशा, साढ़े साती, ढैया के बुरे प्रभाव का असर जातक के जीवन पर नहीं पड़ता है. यहां जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा से इसका रहस्य…

पौराणिक कथा:

पौराणिक कथा के अनुसार, त्रेतायुग में एक बार बहुत भयंकर अकाल पड़ा. ऋषि कौशिक भी उसकी पीड़ा से नहीं बच सके और पत्नी-बच्चों समेत सुरक्षित स्थान की खोज में निकल पड़े. रास्ते में परिवार का भरण-पोषण कठिन जान पड़ने पर उन्होंने अपने एक पुत्र को बीच रास्ते में ही छोड़ दिया. वह बालक बड़ा दुखी हुआ. एक जगह उसे पीपल का पेड़ और उसके नजदीक ही एक तालाब नजर आया. भूख से व्याकुल वह बालक उसी पीपल के पत्तों को खाकर और तालाब से पानी पीकर वहीं अपने दिन बिताने लगा.

Image result for Shani burn under the peepal to get rid of dosha? Learn the secret from the story

एक दिन आकाश गमन करते ऋषि नारद की नजर उसपर पड़ी और उसके साहसी व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उन्होंने उसे भगवान विष्णु की पूजा विधि बताकर पूजा करने की सलाह दी. बालक ने नित्य प्रति पूजा करते हुए भगवान विष्णु को प्रसन्न कर लिया और उनसे योग एवं ज्ञान की शिक्षा लेकर महर्षि बन गया. ऋषि नारद ने उसका नाम पिप्पलाद रखा.

एक दिन जिज्ञासावश महर्षि पिप्पलाद ने नारद से अपने बाल जीवन के कष्टों का कारण पूछा. नारद जी ने पिप्पलाद को बताया कि उसके इस दुख का कारण शनि का मनमानी और आत्माभिमानी भरा रवैया है जिसके कारण सभी देव उससे डरते हैं. यह सुनकर पिप्पलाद को बहुत गुस्सा आया और उसने क्रोध भरी दृष्टि से आसमान में शनि को देखा. पिप्पलाद की उस क्रोध भरी नजर के प्रभाव से शनि घायल होकर जमीन पर गिर पड़े और उनका एक पैर घायल हो गया. पिप्पलाद तब भी शांत नहीं हुए लेकिन इससे पहले कि वह शनि को कोई और नुकसान पहुंचाते, ब्रह्मा जी वहां प्रकट हुए और पिप्पलाद को बताया कि विधि के विधान के अनुसार शनि को अपना काम करना होता है और उनके साथ जो हुआ है उसमें शनि की कोई गलती नहीं थी.

Image result for Shani burn under the peepal to get rid of dosha? Learn the secret from the story

ब्रह्मा जी ने पिप्पलाद को आशीर्वाद दिया कि शनिवार के दिन पिप्पलाद का ध्यान कर जो भी शनिदेव की पूजा करेगा उसे शनि के कष्टों से मुक्ति मिलेगी. तब से आज तक शनिवार के दिन शनि ग्रह की शांति के लिए शनिदेव के साथ पीपल की पूजा का भी विधान बन गया.

संबंधित खबर -