Share Market Updates : कोरोना के नए वेरिएंट के बीच मुक्त शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 420 अंकों की बढ़त के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज कर रहा कारोबार

 Share Market Updates : कोरोना के नए वेरिएंट के बीच मुक्त शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 420 अंकों की बढ़त के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज कर रहा कारोबार

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बीच आज सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। उसके कुछ ही देर में सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा लुढ़क कर 56,382.93 के स्तर पर आ गया। निफ्टी भी करीब 150 अंक नीचे गिरकर 16,782.40 पर आ गया। जबकि साढ़े 11 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी की बदौलत सेंसेक्स 420.88 अंक ऊपर 57,528.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी भी करीब 90 अंकों की बढ़त के साथ 17116 के स्तर पर है।

आपको बता दें NSE पर रिलायंस टॉप गेनर में है और यह 3.29% ऊपर 2492.05 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कारोबार कर रहा है। अन्य स्टॉक्स की बात करें तो हिन्डाल्को, एचसीएलटेक, टीसीएस और टाटा स्टील टॉप गेनर में हैं। जबकि अडानी पोर्ट, हीरो मोटर, ओएनजीसी, बीपीसीएल और यूपीएल लाल निशान के साथ टॉप लूजर में हैं। वही, शुरुआती कारोबारर में सेंसेक्स और निफ्टी थोड़ी रिकवरी करते हुए नजर आ रहे हैं।

सुबह 10 बजे शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही थी। सेंसेक्स 203 अंक ऊपर 57310 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 56.95 अंकों की बढ़त के साथ 17,083.40 के स्तर पर पहुंच गया था। सुबह सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव था। साढ़े 9 बजे के शेयर बाजार करीब 268 अंकों की गिरावट के साथ 56838 पर था और निफ्टी 90.85 (-0.53%) अंकों के नुकसान के साथ 16,935.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

संबंधित खबर -