शिवसेना नेता किशोर तिवारी का NCB पर गंभीर आरोप, कहा आर्यन खान के मौलिक अधिकारों का किया जा रहा उल्लंघन, SC में दायर याचिका

 शिवसेना नेता किशोर तिवारी का NCB पर गंभीर आरोप, कहा आर्यन खान के मौलिक अधिकारों का किया जा रहा उल्लंघन, SC में दायर याचिका

क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस में रोज नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। अब शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस दायर याचिका में कहा गया है कि आर्यन खान के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। याचिका में शिवसेना नेता ने आरोप लगाया गया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बदले की भावना से काम कर रहा है।

आपको बता दें शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए NCB पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तिवारी ने अपनी याचिका में कहा है कि केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि एनसीबी बदले की भावना से काम कर रही है। इसलिए एनसीबी की भूमिका की जांच की जानी चाहिए।वही, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अभी मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं। उन्हें मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस में बीते 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक,दायर याचिका में शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने कहा है कि ड्रग्स रोधी एजेंसी ने पिछले दो साल से फिल्मी सितारों, मॉडलों और अन्य हस्तियों को निशाना बनाया है। उन्होंने एक विशेष न्यायिक जांच की मांग की है। इस सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा की जानी चाहिए। जानकारी के अनुसार, आर्यन की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने कहा था कि उनके पास से व्यक्तिगत रूप से कुछ भी नहीं बरामद हुआ है। लेकिन आर्यन के व्हाट्सएप चैट में ड्रग पेडलर्स के साथ उनके संबंधों का खुलासा हुआ है। वही आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।अब नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के मामलों की एक विशेष अदालत कल यानि 20 अक्टूबर को जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी।

संबंधित खबर -