CM नीतीश कुमार द्वारा PM मोदी को ‘आदरणीय’ कहे जाने पर शिवानंद तिवारी ने कसा तंज, जानिए क्या कहा?

 CM नीतीश कुमार द्वारा PM मोदी को ‘आदरणीय’ कहे जाने पर शिवानंद तिवारी ने कसा तंज, जानिए क्या कहा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री को आदरणीय कहें जाने पर, आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने जबरदस्त तंज कसा है।इसके साथ ही जेडीयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर भी तंज कसा है। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राम चंद्र बाबू यानी आरसीपी सिंह उल्हा हो गए हैं।बहुत उड़ रहे थे। सीएम नीतीश कुमार ने उनपर बहुत ही कायदे से कतर किए हैं।उन्होंने कहा की केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने के सवाल पर रामचंद्र बाबू के बोलने का अंदाजा ऐसा था कि जैसे नीतीश कुमार ही बोल रहे हैं।

ऐसे में आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार अभी दिल्ली के दौरे पर गए हैं। इसी दौरान नीतीश कुमार जब दिल्ली पहुंचे तो पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी ‘आदरणीय’ प्रधानमंत्री जी तय करेंगे। यह उनके ऊपर है। उनसे मुलाकात की कोई बात नहीं है।‘पता नहीं कहां से यह सब चल रहा है’! इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पत्रकारों के साथ बातचीत में नीतीश जी ने प्रधानमंत्री के नाम के साथ ‘आदरणीय’ जोड़ा।इसके पहले मैंने उनको आदरणीय प्रधानमंत्री जी कहते नहीं सुना था। याद आ रहा है कि एक जमाना था जब नरेंद्र मोदी से छुआने में नीतीश जी को परहेज था।

आपको बता दें कि उन्होंने ये भी कहा कि उनकी नजरों में पीएम मोदी जी का व्यक्तित्व विभाजन कारी और अकलियतों के लिए डरावना था। आज जब उनके मुंह से उन्हीं नरेंद्र मोदी जी के नाम के साथ आदरणीय लगाते देखा तो थोड़ी पीड़ा भी हुई। सत्ता के लिए आदमी क्या-क्या कर सकता है यह उसी का एक नमूना है।

संबंधित खबर -