ICC द्वारा चुनी गई दशक की टी20 टीम पर शोएब अख्तर ने भड़कते हुए कहा,वर्ल्ड क्रिकेट नहीं आईपीएल की टीम बनाई

 ICC द्वारा चुनी गई दशक की टी20 टीम पर शोएब अख्तर ने भड़कते हुए कहा,वर्ल्ड क्रिकेट नहीं आईपीएल की टीम बनाई

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी) द्वारा चुनी गई दशक की टी20 टीम से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी नाराज हैं। शोएब ने कहा है कि आईसीसी ने वर्ल्ड क्रिकेट नहीं, बल्कि आईपीएल की टीम चुनी है, जिसमें एक भी पाकिस्तान के खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है।

आईसीसी ने रविवार को दशक की टी20 टीम चुनी थी, जिसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया है और चार भारतीय खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है। हालांकि, इस टीम में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है।

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बाबर आज़म को शामिल नहीं करने पर नाराज़ दिखे शोएब

You named an IPL team not a world XI': Shoaib Akhtar slams ICC for not  including Pakistan players in T20I team of the decade - cricket - Hindustan  Times

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में आईसीसी द्वारा चुनी गई इस टीम पर सवाल खड़े किए और टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम को इस टीम में जगह नहीं देने पर नाराजगी जताई। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईसीसी भूल गया कि पाकिस्तान भी आईसीसी का सदस्य है और वह भी टी20 क्रिकेट खेलता है।

Will eat grass but raise Pakistan Army budget, says Shoaib Akhtar |  Business Standard News

उन्होंने बाबर आजम को नहीं चुना, जो कि इस समय टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज है। उन्होंने पाकिस्तान टीम में से किसी एक भी खिलाड़ी को नहीं चुना। हमको आपकी दशक की टी20 टीम नहीं चाहिए, क्योंकि आपने आईपीएल टीम का ऐलान किया है, एक वर्ल्ड क्रिकेट टीम का नहीं।’

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -