चिराग पासवान को झटका, BJP ने फिर पार्टी तोड़ी, दो विधायक भाजपा में शामिल
बिहार चिराग पासवान गुट वाली लोजपा को झटका देते हुए पूर्व सांसद वीरेंद्र चौधरी एवं पूर्व एलजेपी प्रत्याशी अमरनाथ प्रसाद ने रविवार को समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए खान व भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि वीरेंद्र चौधरी एवं अमरनाथ प्रसाद के आगमन से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
चौधरी पूर्व में भाजपा के सांसद तथा विधान परिषद के उप सभापति रह चुके हैं. भाजपा परिवार में इनका आना घर वापसी है. उन्होंने कहा कि मुझ जैसे को मंत्री बनाकर समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को सम्मान दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया है. प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं के भाजपा में आगमन से संगठन को ताकत मिलेगी.
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, वीरेंद्र चौधरी एवं बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी अमरनाथ प्रसाद ने भी संबोधित किया. संचालन प्रो. अजफर शमशी ने किया. इस दौरान सिद्धार्थ शम्भू, मृत्युंजय झा, सजल झा, संतोष पाठक, राकेश कुमार सिंह एवं शोक भट्ट समेत अन्य नेता मौजूद रहे.