CM नीतीश कुमार को फिर झटका, JDU की पूर्व विधायक पूनम देवी ने पार्टी से दिया इस्तीफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को फिर से झटका लगा है। जेडीयू की पूर्व विधायक पूनम देवी ने आज बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उसके बाद वह कांग्रेस का दामन थाम लिया । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूनम देवी को पार्टी की सदस्यता दिलाई ।
आपको बता दें पूनम देवी जेडीयू से 2005 से लेकर 2020 तक लगातार 15 सालों तक खगड़िया सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं । 2020 में वह चुनाव हार गईं । पूनम देवी का जेडीयू में काफी दबदबा रहा था । अब पूनम देवी के कांग्रेस में आ जाने से पार्टी अपने आप को मजबूत मान रही है ।
पूनम देवी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे । हम 24 साल बाद अपने घर में वापस आए हैं । कहा कि 1985 में हम कांग्रेस में आए थे और उस वक्त मसौढ़ी विधानसभा से पार्टी ने चुनाव लड़ाया था । हम जीते भी थे, लेकिन 1990 और 1995 में चुनाव हार गए थे । अब हम अपनी पुरानी पार्टी में आ गए हैं । मजबूती के साथ कांग्रेस में काम करूंगी । उन्होंने कहा कि अभी का लोकसभा चुनाव हर दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है जिसे महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताना है ।