Shocking: India की पहली स्पोर्ट्स कार DC Avanti के निर्माता को हुई जेल,जानें कारण

 Shocking: India की पहली स्पोर्ट्स कार DC Avanti के निर्माता को हुई जेल,जानें कारण

यह एक विडंबना ही है कि देश के पहली स्पोर्ट्स कार डीसी अवंती को बनाने वाले एकमात्र सुपर-कार निर्माता दिलीप छाबड़िया के लिए जो एक बड़ी छलांग होनी चाहिए थी, वही उनका अभिशाप बन गई है। देश के पहले सुपर कार निर्माता दिलीप छाबड़िया ने ऊंची छलांग लगाने के लिये भारत की पहली रियल स्पोर्ट्स कार डीसी अवंति बनाने की शुरुआत की थी। हालांकि यही स्पोर्ट्स कार अब छाबड़िया के जेल जाने की वजह बन गयी है।

तमिलनाडु के ग्राहक ने गलत पंजीकरण का लगाया आरोप

डीसी डिजाइन कंपनी के संस्थापक छाबड़िया को मुंबई पुलिस ने कार खरीदारों तथा कर्ज प्रदान करने वालों को धोखा देने के आरोप में 28 दिसंबर, 2020 को गिरफ्तार कर लिया।

इस तरह भारत में वाहनों के डिजाइन में बदलाव का 1990 के दशक की शुरुआत से प्रतिनिधित्व करते आ रहे छाबड़िया को अब जेल में दिन काटने पड़ रहे हैं। छाबड़िया को बड़ा झटका तब लगा, जब डीसी अवंति के तमिलनाडु के एक ग्राहक ने अपनी कार पहले से ही हरियाणा के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत पाये जाने की शिकायत की।

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE

और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -