Shocking: बाइडन के शपथग्रहण में तैनात 150 से अधिक नेशनल गार्ड पाए गए कोरोना Positive
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के उद्घाटन के लिए सुरक्षा में लगे 150 से 200 नेशनल गार्ड कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल पर जो घातक हमले किए थे, उन्हें देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिनमें रेजर तार और राष्ट्रीय रक्षक द्वारा संचालित चौकियों की तैनाती शामिल थी।
अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, कोरोना पॉजीटिव पाए जाने वाले नेशनल गार्ड के सैनिकों की संख्या बढ़ सकती है। क्योंकि ये पिछले कुछ दिनों में शहर में तैनात 25,000 से अधिक सैनिकों का एक छोटा सा अंश था।
सार्वजनिक स्वास्थ्य डेटा के एक रायटर विश्लेषण के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोविड -19 से 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिससे अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगभग 410,000 हो गई।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n