ट्रेनों में टिकटों की किल्लत,विमान किराया तीन गुना महंगा, घर पर कैसे मनेगी दिवाली और छठ?

 ट्रेनों में टिकटों की किल्लत,विमान किराया तीन गुना महंगा, घर पर कैसे मनेगी दिवाली और छठ?

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही सबसे अधिक किसी चीज़ की समस्या सामने आती है तो वह ट्रेन है I ट्रेन से यात्रा करने के लिए कन्फर्म टिकटों का न होना। ऐसे में अब एक बार फिर से दिवाली और छठपूजा में बिहार से बाहर रहकर काम करने वाले लोग हो या फिर पढ़ाई करने वाले विधार्थी हर कोई छठ पर्व में घर जरूर आते है। ऐसे में घर पहुंचने के लिए भारतीय रेल और हवाई यात्रा का सहारा लेते है। 

आपको बता दें त्योहारों के इस सीजन में भारी भीड़ के चलते आपको रेलवे का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। वही हवाई यात्रा का टिकट 3 गुना महंगा हो गया है। ऐसे में मुंबई और दिल्ली से पटना आना दुबई और बैंकॉक जाने से अधिक महंगा हो गया है। आज से लेकर छठ पूजा तक किन्हीं को पटना आना है तो ट्रेन से टिकट नहीं हैI

वही हवाई किराये की बात करें तो 22 अक्तूबर को यदि किन्हीं को दिल्ली से पटना आना हो तो 14,OOO और मुंबई से पटना आने का हवाई किराया 20,OOO के पार चला गया है, जबकि इस तिथि को दिल्ली से शारजाह जाने का किराया 10962, बैंकॉक का 10438 और सिंगापुर का 12717 रुपये है।

संबंधित खबर -