Shraddha Murder Case:  श्रद्धा हत्याकांड में सबूत मिटाने में किसने आफताब की मदद? जांच शुरू

 Shraddha Murder Case:  श्रद्धा हत्याकांड में सबूत मिटाने में  किसने आफताब की मदद? जांच शुरू

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है I अब इस मर्डर मिस्ट्री में सूत्रों के हवाले से नया खुलासा हुआ है I पुलिस को शक है कि श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का कोई मदद भी कर रहा है I पुलिस को शक है कि उसने हत्या से लेकर सबूत मिटाने में आफताब की मदद की है I

इसके अलावा  दिल्ली पुलिस आफताब के करीबियों के बयान दर्ज कर रही है I पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी आफताब ने पूछताछ में श्रद्धा हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की कहानियां सुनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है I आरोपी आफताब पूनावाला का आज एक बार फिर से पॉलीग्राफ टेस्ट होन है I अब तक आफताब का 20 घंटे से ज्यादा का पॉलीग्राम टेस्ट हो चुका है I

आपको बता दें दिल्ली पुलिस को अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है I आफताब बेहद चालाकी से पॉलीग्राफ टेस्ट में चकमा देने में सफल रहा है I अडिशनल डायरेक्टर संजीव गुप्ता का कहना है कि पॉलीग्राफी टेस्ट का एक सेशन बचा हुआ है, जिसके लिए आफताब को आज लाया जाएगा I हमारी टीम सुबह से ही तैयार रहेंगी, जैसे ही आफताब को एफएसएल लाया जाएगा, टेस्ट शुरू किया जाएगाI

संबंधित खबर -