श्रावणी मेला 2022:सुल्तानगंज में स्थित अजगैवीनाथ धाम में उमड़ी कांवरियों की भीड़
बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में स्थित अजगैवीनाथ धाम में आज शुक्रवार को कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। नमामि गंगे और सीढ़ी घाट से सुबह में हजारों कांवरिया जल भरकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए। ये कांवरिये सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर बाबा का जला चढ़ाएंगे।
आपको बता दें सुल्तानगंज में आज सुबह से ही गंगा स्नान और जल भरने के लिए कांवरियों के घाटों पर आने का सिलसिला शुरू हो गया। मेला परिसर और कांवरिया पथ बोल बम के नारों से गूंज रहा है। श्रावणी मेला में कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। गंगा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है। नमामि गंगे घाट पर गंगा का पानी पहुंचने से कांवरियों को परेशानी हो रही है।
वही, अन्य घाटों की स्थिति कटाव के चलते खराब हो गई है। जिला प्रशासन कांवरियों से सुरक्षित माने जाने वाले नमामि गंगे घाट पर ही स्नान करने की अपील कर रहा है। जलस्तर को देखते हुए SDRF और स्थानीय गोताखोरों को अलर्ट कर दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाई की गयी है।