श्री कबीर ज्ञान मंदिर ने सैकडों जरूरतमंदों के बीच बांटे वस्त्र

 श्री कबीर ज्ञान मंदिर ने सैकडों जरूरतमंदों के बीच बांटे वस्त्र

आनेवाले ‘सद्गुरु मां ज्ञान जन्मोत्सव ‘भाद्रशुक्ल चतुर्थी (19.9.23) के उपलक्ष्य में सद्गुरु मां के द्वारा श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से कर्णपुरा के लगभग दो सौ परिवारों के सभी सदस्यों को साड़ी, सूट, कुर्ती, जींस, टी शर्ट, धोती, कुर्ता, शर्ट, बच्चों के वस्त्र, आनेवाले ठंड के लिए स्वेटर, शाॅल, कंबल आदि जीवनोपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया। लाभुकों के चेहरे की प्रसन्नता गहरी आत्मतृप्ति देने वाली थी।

इस अवसर पर सद्गुरु मां ज्ञान ने कहा कि हम अपने जन्मदिन अथवा शादी विवाह की अवसर पर लाखों के खर्च करते हैं यदि उन खर्चों में से एक हिस्सा जरूरतमंदों के बीच में पहुंचा सके, जो हमारे अपने ही भाई बंधु है तो हमें अपार खुशी की अनुभूति मिलेगी।

आज स्वयं के लिए तो जीने वाले बहुत सारे लोग हैं, लेकिन मनुष्य वही है जो स्वयं के साथ-साथ दूसरों के लिए भी जीता हो। ईश्वर ने हमें मनुष्य के जन्म में भेजा है तो निश्चय उनकी कुछ अपेक्षाएं हैं हम बहुत अधिक तो नहीं कर सकते लेकिन ईश्वर ने जो क्षमता दिया है उसके अनुसार दूसरों के लिए कुछ ना कुछ परमार्थ का कार्य अवश्य करना चाहिए।

संबंधित खबर -