श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा में श्रीराम का अयोध्या पहुॅंचने पर हुआ भव्य स्वागत
भरत का चरित्र भाई प्रेम, समर्पण, सेवा भाव और कर्त्तव्य पालन की शिक्षा देने वाला है – नरेश शर्मा
बागपत: दिल्ली एनसीआर की प्रसिद्ध रामलीलाओं में शुमार श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा में श्री राम के अयोध्या पहुॅंचने और माताओं और भाईयों से 14 वर्ष उपरान्त मिलने का बहुत ही सुन्दर मंचन किया गया। लंका विजय उपरान्त अयोध्या वापसी पर श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, सुग्रीव, हनुमान सहित श्री राम के साथ आने वाले सहयोगियों व अतिथियों पर नगर के लोगों ने पुष्पवर्षा की।
इस अवसर पर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी खेकड़ा द्वारा भव्य आतिशबाजी की गयी। राम के मंच पर पहुंचने पर माताओं का बेटों से, भाईयों का भाईयों से व बहनों का बहनों से मिलाप का बड़ा की सुन्दर मंचन किया गया। श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा के प्रधान दीपक शर्मा ने कहा कि हमें श्री राम के महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।
रामलीला में ज्ञान का अनुपम भंड़ार है जिसमें जीवन की हर समस्याओं का समाधान छिपा हुआ है। इस अवसर पर नरेश शर्मा ने कहा कि हमें भरत के चरित्र से भाई प्रेम, समर्पण, सेवा भाव और कर्त्तव्य पालन की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। डायरेक्टर नेतराम जी ने कहा कि माता सीता नारी शक्ति की अनुपम मिसाल है और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।