जेईई मेन में पटना के शुभ बिहार टॉपर, आकृति लड़कियों में अव्वल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेष परीक्षा जेईई मेन 2020 के द्वितीय चरण का रिजल्ट शुक्रवार की देर रात जारी कर दिया गया है। एक सौ परसेंटाइल 24 छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया है। बिहार के शुभ कुमार प्रथम स्थान 99.959 पर्सेंटाइल के साथ प्राप्त किया है।
इसमें दिल्ली के पांच, आंध्रप्रदेष के तीन, राजस्थान के चार, हरियाणा के दो एवं गुजरात व महाराष्ट्र के एक-एक परीक्षार्थी षामिल है। छात्रा की कैटेगरी में पर्सेंटाइल 100 सिर्फ तेलंगाना की छुक्का तनुजा ने प्राप्त की है। एनटीए डीजी विनीत जोषी ने कहा कि प्रथम व द्वितीय चरण में सबसे अधिक पर्सेंटाइल के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है। जो छात्र एक चरण की परीक्षा में शामिल हुए थे रिजल्ट उनका एक ही चरण में प्राप्त पर्सेंटाइल के आधार पर कर दिया गया है।
सामान्य श्रेणी का कटऑफ जेईई मेन 2020 में 99.376 पर्सेंटाइल है। एनटीए डीजी विनीत जोषी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी का कटऑफ 70.243 पर्सेंटाइल, अनुसूचित जाति का 50.176 पर्सेंटाइल, अनुसूचित जनजाति का 39.069 पर्सेंटाइल, दिव्यांग अभ्यर्थियों का 0.618 पर्सेंटाइल तथा ओबीसी का 72.888 पर्सेंटाइल था। रिजल्ट ूूwww.jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। शनिवार से जेईई मेन में क्वालीफाई छात्र एडवांस के लिए रजिस्ट्रेषन कर सकते है।
AB BIHAR NEWS