सिद्धू के ट्वीट से पंजाबी के राजनीति में भूचाल, क्या इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव ?
पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य के भीतर मुख्यमंत्री के साथ चल रहे मतभेदों के बीच नया दांव खेला है। इस बार उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP )के प्रधान भगवंत मान का एक वीडियो ट्वीटर पर अपलोड किया है, जिसमें मान सिद्धू की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि सिद्धू ने सोशल मीडिया पर इस तरह का संदेश देकर पार्टी हाईकमान की समस्या और बढ़ा दी है।
यह भी पढें – क्या बिहार पंचायत चुनाव में लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून
इसपर सिद्धू ने ट्वीट करके कहा है कि “हमारी विपक्षी पार्टी आम आदमी ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है।2017 से पहले की बात हो तो बेअदबी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और बिजली संकट का सामना पंजाब के लोगों ने मेरे द्वारा किया। आज जैसा कि मैं “पंजाब मॉडल” पेश करता हूं, यह स्पष्ट है कि वे (AAP) जानते हैं, वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है।”
आपको बता दें कि इस वीडियो को अपलोड करने के बाद सिद्धू ने पंजाब में कांग्रेस के नेताओं को तो असमंजस में डाल ही दिया है। साथ में पार्टी हाईकमान में भी एक कंफ्यूजन क्रिएट करने की कोशिश की है। पिछले कुछ दिनों से जब पार्टी हाईकमान पंजाब के पचड़े का हल करने के नजदीक पहुंची थी। इस बीच सिद्धू ने सोशल मीडिया पर फिर इस तरह का संदेश देकर समस्या और बढ़ा दी है।