केन्द्र सरकार के अघोषित आपातकाल के विरोध में पटना में 13 अप्रैल को होगा मौन जुलूस

 केन्द्र सरकार के अघोषित आपातकाल के विरोध में पटना में 13 अप्रैल को होगा मौन जुलूस

केन्द्र सरकार द्वारा जिस तरह से विपक्षी दलों के नेताओं को डराने के लिए सी बी आई , ईडी , आईटी का बेजा दुरुपयोग किया जा रहा है । संवैधानिक संस्थाओं का भगवाकरण किया जा रहा है । देश की सार्वजनिक सम्पतियों को औने पौने दामों पर गौतम अडानी , मुकेश अंबानी के हाथों बेचा जा रहा है । बैंकों से हजारों करोड़ रुपये कर्ज लेकर देश छोड़कर भागने वाले उद्योगपतियों एवं पूंजीपतियों पर कारवाई करने में मोदी सरकार आनाकानी करती रही है ।

केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा खाली पदों पर बहाली नहीं कर रही है । बढ़ती हुई महँगाई के खिलाफ लोगों के आक्रोश की अनदेखी की जा रही है । गैस सिलेंडर , डीज़ल , पेट्रोल , सरसों तेल , दाल व राशन के अन्य सामानों की कीमतें मोदी सरकार के शासनकाल में आसमान छू रही है। विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है । विधायकों को करोड़ों रुपए में खरीदकर चुनी हुई विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को गिराने की साजिशों को अंजाम दिया जा रहा है । उससे लोगों में पनप रहे आक्रोश को साम्प्रदायिक दिशा में मोड़ने की साजिश रची जा रही है।

इसके खिलाफ बुद्धिजीवियों , रंगकर्मियों , पत्रकारों , साहित्कारों , अधिवक्ताओं , शिक्षकों , प्राध्यापकों , छात्र – नौजवान संगठनों , महिला संगठनों , किसान संगठनों , ट्रेड यूनियनों का एक साझा मंच अघोषित आपातकाल विरोधी संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है । केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा देशभर पर थोपी गई इस अघोषित आपातकाल के ख़िलाफ़ संघर्ष मोर्चा द्वारा 13 अप्रैल को आयकर गोलंबर पटना से वीरचंद पटेल पथ , आर ब्लॉक होते हुए सप्तमुर्ति शहीद स्मारक तक मुँह पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला जायगा ।

इस मौन जुलूस की तैयारी को लेकर मोर्चा में शामिल विभिन्न दलों एवं संगठनों की बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय परिसर स्थित सभागार में हुई । बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन अमलेन्दु मिश्रा ने किया । बैठक में माकपा के अरुण कुमार मिश्र , राजद के निराला यादव , भाई अरुण , सरदार रंजीत सिंह , नसीमा जमाल , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह , कांग्रेस के अमित कुमार , भोजपुरी फिल्मों के निर्माता निर्देशक सुनील सिंह , प्रेमानंद राय , विजय कांत , इप्टा के तनवीर अख्तर , रूपेश जी , सुभाष चंद्रा , रामजनम प्रसाद यादव , डॉ एम भारती , जदयू के चंद्रिका सिंह दांगी , राकेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।

संबंधित खबर -