गायक कुमार सानू ने बेटे जान की गलती पर उद्धव ठाकरे से मांगी माफ़ी
टीवी जगत के सबसे विव्वादित शो बिग बॉस को शुरू हुए 3 हफ्ते से ज्यादा का वक़्त हो गया है| शुरुआत से ही विवादों से भरे इस सीजन में घर की लड़ाई अब बाहर के दुनिया को प्रभावित कर रही है| हाल ही में जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिससे शो की शूटिंग को लेकर बवाल खड़ा हो गया है| इसके बाद बीते एपिसोड में कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने अपनी गलती के लिए भी माफी मांगी है|
बेटे के बाद अब पिता कुमार सानू ने भी एक वीडियो साँझा करते हुए सोशल मीडिया पर अपना माफीनामा पेश किया है| अपने बेटे के लिए माफी मांगते हुए बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने कहा, ‘नमस्कार उद्धव जी ! मैं कुमार सानू, मुझे अच्छा लगा कि बीएमसी ने कोविड का समय मेरा ध्यान रखा| इन सबके लिए मैं शुक्रिया करना चाहता हूँ| मैं बीएमसी की वजह से कोरोना से बचकर आया|’
उन्होनें आगे कहा, “मैंने सुना कि मेरे बेटे जान ने एक बहुत ही गलत बात कही| हमें 40-41 साल में जिस मुम्बई शहर ने, जिस मुम्बा देवी ने आशीर्वाद दिया, मुझे नेम-फेम दिया, उस मुम्बा देवी, उस महाराष्ट्र के बारे में ऎसी कोई बात मैं तो सोच भी नहीं सकता| हालांकि मेरे बेटे ने जिन भाषाओं के बारे में कहा, मैं कहना चाहता हूँ कि मैं सभी भाषाओं का आदर करता हूँ| मैंने हर भाषा में गाना गाया है| मैं पिछले 27 सालों से उससे अलग हूँ| मुझे पता नहीं उसकी माँ ने उसे क्या शिक्षा दी है लेकिन मैं एक बाप होने के नाते आपसे माफ़ी मांगता हूँ|”