सीतामढ़ी : स्नान के दौरान डूबने से बालक समेत तीन की मौत

 सीतामढ़ी : स्नान के दौरान डूबने से बालक समेत तीन की मौत

सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को खड़का बसंत उत्तरी पंचायत के वार्ड नं. 10 में स्नान के क्रम में डूबने से बालक समेत तीन की मौत हो गयी। गांव स्थित परोरिया चौर में तीनों मृतक पानी से भरे गढ्ढे में स्नान कर रहे थे। ग्रामीणों को जैसे ही डूबने की खबर मिली तो खेत में काम कर रहे वहां पहुंचे तथा तीनों को पानी से निकाला, परंतु तीनों की सांसे थम चुकी थीं। मृतको की पहचान सिरसी गांव निवासी षिबू कुमार के सात वर्षी पुत्र आयुष कुमार, नया टोल वार्ड नंबर 10 निवासी सदानंद साह की 16 वर्षीया पुत्री भारती कुमारी एवं उमेष साह की 14 वर्षीय पुत्री अंचला कुमारी के रूप में हुई है। 
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ पुष्पा कुमारी तथा थानाध्यक्ष रामप्रवेष उरांव पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने तीनों षवां को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कुद लोग अवैध तरीके से परोरिया चौर स्थित बिहार सरकार की जमीन पर मिट्टी काट लिया था, जिससे वहा गढ्ढा हो गया है।
इन दिनों बाढ़ आने की वजह उक्त गढ्ढे में पानी भर जाने के कारण गांव के बच्चे वहां स्नान करने जाते है। इसी दौरान दो किषोरियां एवं एक बालक वहां स्नान करने गये थे, स्नान के दरम्यान डूबने से तीनों की मौत हो गई।
सीओ ने कहा है कि मृतकों के परिजन को मुआवजा सरकारी स्तर पर दिया जायेगा। घटना होने से मृतकों के घर में चीखपुकार मचा हुआ है। मामल में यूडी केस दर्ज किया गया है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -