सिवान देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल, बिहार के इन शहरों का हवा बेहद ख़राब
बिहार के सीवान जिला देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है I बता दें कि अब शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की हवा भी जहरीली होती जा रही है I16 नवंबर को जिले का AQI 434, 29 नवंबर को 439 और एक दिसंबर को 460 पर पहुंच गया था I पिछले 15 दिनों में शहरी क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के ऊपर रहा है I शनिवार की सुबह नगर के नया बाजार व चित्रगुप्त नगर का AQI 402 था I वहीं, ग्रामीण क्षेत्र होने के बाद भी जीरादेई का AQI 317 था I
इसके अलावा गोपालगंज में वायु प्रदूषण लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है I शनिवार की सुबह शहर का AQI 292 था I प्रदूषण का स्तर पहले से ही चिंताजनक है, लेकिन शनिवार को यह डेंजर जोन तक पहुंच गया I पिछले एक वर्ष से प्रदूषण का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है I इस वर्ष 27 अक्तूबर के बाद शहर का AQI 200 से नीचे नहीं आया है I इसका कारण NH-27 पर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में नियमों का पालन नहीं करने, कचरों को जहां-तहां जला देने व वाहनों से निकल रही जहरीली धुआं है I
आपको बता दें दीपावली के बाद से ही शहर की हवा की क्वालिटी काफी खराब बनी हुई है I यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स दो सौ ऊपर रह रहा है I सेहत के लिए खतरनाक मानी जाने वाली गैसों की मात्रा भी खतरनाक स्तर पर बनी हुई है I जहरीली होती हवा के साथ लोगों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है I शहर का AQI दो दिसंबर को 291 और तीन दिसंबर को 236 रहा I