सऊदी अरब में फंसा सीवान का युवक, भारत लौटने की लगा रहा गुहार, विडियो वायरल
बिहार के सीवान जिले का एक युवक सऊदी अरब में दर-दर भटक रहा है i उसके पास ठंड से बचने के लिए ना तो सिर पर छत है और ना ही तन ढकने के लिए ढंग के कपड़े हैं I वह जिले के केवलहाता गांव निवासी चंद्रमा सिंह का पुत्र रंजीत नाम है I रोजी रोटी की तलाश में सऊदी अरब के जिंजाल शहर के दरब नामक स्थान पर पिछले 20 दिनों से दर-दर भटक रहा है I उसने वहां पर 3 सालों तक मजदूरी की लेकिन अब उसका पासपोर्ट, मोबाइल और पर्स भी किसी ने चोरी कर लिया है I
आपको बता दें युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से रोते हुए भारत लौटने की गुहार लगा रहा है I वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक की आंखों में आंसू है I भावुक होकर कह रहा है कि 3 साल से अधिक हो गये परिवार को देख नहीं सका है I साथ ही कई दिनों से भूखा भी है I इतना ही नहीं इधर-उधर भटकते हुए पैरों में छाले पड़ गये हैं I वहीं ठंड के मौसम में एक जैकेट भी नहीं है I
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक बीते 3 साल से स्मार्ट कंट्रक्शन लिमिटेड सऊदिया नामक कम्पनी में काम करता था वीजा की तिथि समाप्त होने के वक्त वह कंपनी के पास गया और वीजा समाप्त होने कि बात कही, लेकिन उसने नहीं सुना जिसके बाद वह भारतीय दूतावास कार्यालय में संपर्क किया तो कार्यालय में कहा गया कि उसे मालिक द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है I जिसके बाद पीड़िता रंजीत कोर्ट गया लेकिन वहां भी यही बात कही गई I उसके बाद रंजीत ने अपने मालिक से मिल कर पूछताछ की तो उसने आग बबूला होकर रंजीत को मकान से निकाल कर ताला लगा दिया I इसी वजह से वो अब सड़को पर रह रहा हैं I
इधर इस वीडियो को सुनने के बाद पीड़ित रंजीत की पत्नी निभा देवी ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से मिलकर अपने पति की भारत वापसी की गुहार लगायी है I बता दें कि रंजीत परिवार का इकलौता चिराग हैं I जो परिवार का पालन पोषण के लिए रोजी रोटी की तलाश में सऊदी गया हुआ था I इधर उसके पिता भी चल बसे I रंजीत के छोटे- छोटे तीन पुत्र चंचल कुमार 8 वर्ष, शिवम कुमार 7 वर्ष और सबसे छोटा पुत्र सुभम कुमार जो चार वर्ष का हैं I वीडियो सुनने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हॉल हो गया हैं I