पटना विश्वविद्यालय में अब तक 3400 छात्रों का हुआ नामांकन, 1100 सीटें अब भी हैं खाली
पटना विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया 2023 अपने अंतिम दौर में है। अब तक नामांकन के लिए प्रसारित तीन मेरिट लिस्ट के माध्यम से लगभग 3400 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है I उसके बाद भी अभी लगभग 1100 सीट खाली है। छात्र पटना विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट puonline.co.in पर जाकर एडमिशन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें इन बचे हुए सीटों पर नामांकन के लिए पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने एडमिशन कमेटी की बैठक बुलाई थी। उस बैठक में तय किया गया कि खाली बचे हुए सीटों पर नामांकन के लिए वैसे आवेदक भर सकते है जो किसी कारणवश चॉइस फीलिंग नहीं कर पाए थे या अपने आवेदन में कास्ट कैटेगोरी या इंटरमीडिएट/+2 का मार्क्स परसेंटेज गलत भर देने के कारण नामांकन नहीं ले पाए। वैसे आवेदक अपने आवेदन में सुधार कर खाली बचे सीट के लिए फिर से चॉइस फील कर सकते हैं।
आपको बता दें वैसे आवेदक जिनका नामांकन किसी कारणवश नहीं हो सका है, वह 6 और 7 जुलाई 2023 तक विश्वविद्यालय द्वारा खोले जाने वाले पोर्टल पर नामांकन कर सकते हैं। साथ ही नए बच्चों के लिए भी आवेदन भरने के लिए पोर्टल 6 और 7 जुलाई को खुला रहेगा। जिन छात्रों का नामांकन नहीं हुआ है वह इन दो दिनों में चॉइस फीलिंग करेंगे। इसके साथ ही वैसे बच्चे जो नामांकन के लिए आवेदन नहीं दे पाए थे, उन्हें भी इन खाली बचे हुए सीटों के लिए नामांकन का मौका दिया जाएगा। वही मेरिट लिस्ट 9 जुलाई 2023 को पटना विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उस मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रों को 11 और 12 जुलाई को अलॉटेड कॉलेज में सुबह 10.30 से शाम 4..30 बजे तक एडमिशन लेना होगा।