Facebook और Instagram ने कोरोना वैक्सीन से जुड़ा PIB पोस्ट हटाया
केंद्र सरकार और सोशल मीडिया के बीच एक बार फिर से टकराव देखने को मिल रहा है। बता दें कि Facebook और Instagram ने हाल ही में PIB (Press Information Bureau) की एक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए कोरोना वैक्सीन से जुड़ी पीआईबी को भी हटा दिया था। उसके बाद जब केंद्र सरकार ने इसपर दखअंदाज़ी किया तो Facebook और Instagram को दुबारा से पब्लिश करना पड़ गया।
दरसअल, Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जिस पोस्ट को हटाया गया है उसमें पीआईबी ने को कोविड -19 के मौत से जुड़ी तथ्यों की जांच की गई थी।वही, इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, Facebook के प्रवक्ता ने बताया है कि, कंटेंट को गलती से ब्लॉक कर दिया था। लेकिन बाद में इसे रीस्टोर कर दिया था। बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक के हैंडल से बीते 25 मई को Facebook और Instagram पर एक पोस्ट शेयर की गई थी।इस पोस्ट में सरकारी संस्था ने फ्रांस के नोबल पुरस्कार के विजेता लुक मॉन्टेग्नियर के तरफ से कोरोना वैक्सीन को लेकर किए जा रहे दावे का खंडन किया गया है।
गौरतलब है कि Facebook और Instagram ने जिस पोस्ट को हटाया है। वह कोरोना वैक्सीन के तथ्यों को बिना जांच किए ही हटा दिया था। जबकि पीआईबी ने अपने पोस्ट में कहा था कि, नोबल पुरस्कार विजेता के हवाले से कोरोना वैक्सीन को लेकर जो एक तस्वीर में कथित रूप से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है। उस तस्वीर में किया दावा पूरी तरह से झूठा है। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे आगे शेयर न करें।