सौर ऊर्जा का इस्तेमाल स्ट्रीट लाइटें जलाने के लिए करे : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीस कुमार ने राज्य में ऊर्जा की बचत के लिए लोगों को प्रेरित किया है। इसके तहत सौर ऊर्जा का उपयोग एवं उत्पादन के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा है। उन्होंने सौर ऊर्जा द्वारा स्ट्रीट लाइटें जलाने को कहा। इससे वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों का बढ़ावा मिलेगा। एक अणें मार्ग स्थित नेक संवाद में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीस कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत समीक्षा बैठक कर रहे थे।
सीएम ने इस इस बैठक के दौरान जल जीवन हरियाली अभियान की सूचना प्रबंधन प्रणाली और मोबाइल एप का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के उपयोग से पैसो की बचत एवं पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार कार्य अगले वर्ष मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर हाल में सार्वजनिक चापाकल चालू अवस्था में होने चाहिए। पीएचइडी को इनके निरंतर मेंटेंनेस की निगरानी करने को कहा गया है।
सोख्ता का निर्माण चापाकलों एवं कुओं के किनारे अवश्य कराएं। लोगों को पेयजल हर घर नल का जल योजना के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुध फैक्टरी परिसर राजगीर में जल संचयन के लिए बड़ा और सुंदर तालाब का निर्माण कराया गया है। इसी मॉडल के आधार पर अन्य जिलों में भी पहाड़ों के किनारे तहलहट्टी में जल संचयन की संभवनाओं को तलाश कर इसके लिए काम करें।
उन्होंने कहा कि 90 प्रतिषत बिमारियां साफ पानी उपलब्ध होने एवं खुले में शौच से मुक्ति मिल जाने से ही खत्म हो जायेगी। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।