सोमवती अमावस्या आज, जानिए महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

 सोमवती अमावस्या आज, जानिए महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

सोमवती अमावस्या आज 12 अप्रैल को है. सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. सोमवती अमावस्या का हिंदू धर्म में खास महत्व है. मान्यता है कि इस दिन स्नान करना, दान-पुण्य और दीप दान करना बेहद फलदायी होता है. इस दिन भक्त भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करते हैं. 

Somvati Amavasya 2020 Today: Importance and religious beliefs - Information  News

अमावस्या का शुभ मुहूर्त
अमावस्या तिथि आरंभ- 11 अप्रैल 2021 को प्रातः 06 बजकर 05 मिनट से 
अमावस्या तिथि समाप्त- 12 अप्रैल 2021 को प्रातः 08 बजे तक

सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व
सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का भी विशेष महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि महाभारत में भीष्म ने युधिष्ठिर को इस दिन का महत्व समझाते हुए कहा था कि, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने वाला व्यक्ति समृद्ध, स्वस्थ्य और सभी दुखों से मुक्त होगा. ऐसा भी माना जाता है कि स्नान करने से पितरों कि आत्माओं को शांति मिलती है. लेकिन इस साल कोरोनावायरस महामारी के चलते नदियों में स्नान करना संभव नहीं है. ऐसे में घर पर ही सूर्योदय से पहले नहाने के पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान किया जा सकता है. 

Somvati Amavasya 2021: Know What Date Somvati Amavasya Is In The Month Of  April, What Is The Auspicious Time Of Worship And The Rules Of Fasting -  News Unique

सोमवती अमावस्या के दिन इस विधि से करें पूजा
– सोमवती अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें.
– इसके बाद सबसे पहले सूर्य देव को अर्घ्य दें. 
– इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा रें. 
– दान-दक्षिणा भी करें.
– इस दिन स्नान करने के बाद भगवान शिव और पार्वती के साथ तुलसी पूजा का भी महत्व बताया गया है

Importance of Somvati Amavasya - Somvati Amavas Mantra & Katha

संबंधित खबर -