सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुचे
बिहार में गंगा नदी उफान पर बह रही है और कई जिलों को अपने गर्भ में समा लेने को आतुर है. पटना में भी गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राघोपुर, दिघवारा जैसे इलाकों का तो बुरा हाल है. महीनों के बाढ़ ने उनका सबकुछ छीन लिया है.
गंगा नदी में उफान से दिघवारा प्रखंड क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लोगों की समस्याओं को देखते हुए सोमवार को सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुचे. रामानुज प्रसाद ने सोनपुर विधान सभा के दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर दियरा के रामदासचक, बतरौली, सिंघिनपुर, बरियारचक, दूधिया मे बाढ़ प्रभावित इलाका मे दौड़ा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही सरकार से बाढ़ प्रभावित इलाके में पशुओ के लिए चारा एवं बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री के वितरण के साथ-साथ चलंत शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की भी अविलंब मांग की। उन्होने सरकार से बाढ़ प्रभावित इलाका जल्द घोषित करने की मांग की है. लोगों से मिलने के बाद विधायक ने उन्हें हर संभव मदद दिलाने की बात भी कही.
आपको बता दें कि बिहार बाढ़ की चपेट से जूझ रहा है और लगभग दो महीनों से जनजीवन अस्त व्यस्त है. अआधा बिहार डूबा हुआ है. दो महीनों से कई जिले जल समाधि ले चुके हैं, ऐसे हालत में भी सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है.