सोनपुर न्यूज़: तीर्थयात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में फंसी, 300 लोग डूबते-डूबते बचे
सोनपुर में बीते दिन बुधवार की शाम गंगा नदी के अंदर 300 से ज्यादा तीर्थयात्रियों से भरी नाव फंस गई। कोनहारा घाट से एक किलोमीटर आगे बीच गंगा में संगम स्थल पर नाव रेत में फंस गई। गनीमत रही कि नाव पानी में डूबी नहीं और बड़ा हादसा टल गया। नाव पर सवार सभी तीर्थ यात्रियों को सकुशल SDRF की टीम ने बचा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनपुर मेला स्थल के काली घाट के पास से बुधवार पहर बाद 300 से अधिक तीर्थयात्रियों से भरी नाव पटना के अदालतघाट के लिए निकली थी। नाव पर पटना, जहानाबाद, अरवल, गया, टेकारी सहित पटना के आसपास के इलाके के लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर गंगा स्नान करने के बाद सोनपुर मेला घूमकर अपने घरों को लौट रहे थे। इसी दौरान यह हदसा होने से बाच गया I
आपको बता दें नाव पर सावार लोग और अधिकारियों ने बताया कि नाव गंडक नदी को पारकर गंगा नदी के संगमस्थल पर पहुंची ही थी कि अचानक रेत में नाव फंस गई। फंसने के बाद पहले तो नाविकों ने यात्रियों को कुछ नहीं बताया। नाव को निकालने का प्रयास शुरू किया, उसके बाद नही निकला तो SDRF टीम ने रेस्क्यू करके बचाया I जब SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही थी और नाव हल्की होकर आगे बढ़ने लगी तो नाविक उसे लेकर पटना की ओर चला गया। बचे यात्रियों को कोनहारा घाट लाया गया और बस से पटना भेजा गया। सभी यात्री सोनपुर मेला देखकर लौट रहे थे।