सौरव गांगुली ने की घरेलु क्रिकेट के शुरुवात की घोषणा,2021 का आगाज़ होगा ख़ास
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि घरेलु क्रिकेट सत्र की शुरुआत 1 जनवरी से होगी| यह निर्णय बीसीसीआई की शीर्ष परिषद् ने बैठक में चर्चा करते हुए लिया| बैठक में काफी समय तक घरेलु कैलेंडर पर चर्चा हुई जो भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण बिगड़ गया है|
गांगुली ने कहा, “हमने घरेलु क्रिकेट पर काफी देर तक चर्चा की और हमने संभावित रूप से एक जनवरी 2021 से टूर्नामेंट शुरू करने का फैसला लिया है|” सत्र को छोटा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बोर्ड व्यवहारिक उद्देश्यों के लिए घरेलु टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर पाएगा|
अध्यक्ष गांगुली कहा कि बीसीसीआई रणजी ट्राफी के लिए जनवरी से मार्च की विंडो तय कर चुके हैं| वे रणजी ट्राफी का पूर्ण सत्र करेंगे लेकिन सभी टूर्नामेंट का आयोजन करना शायद संभव नहीं हो पाएगा|
जूनियर क्रिकेट और महिला टूर्नामेंट का आयोजन मार्च और अप्रैल के बीच करने की बात स्पष्ट करते हुए उन्होनें यह भी सूचित किया कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग कर्मणे दी जाएगी|