पटना महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर खास तैयारी, ड्रोन से की जायेगी गुलाब के फूलों की बारिश

 पटना महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर खास तैयारी, ड्रोन से की जायेगी गुलाब के फूलों की बारिश

रामनवमी को लेकर पटना महावीर मंदिर में खास तैयारी की गई है। आज मध्याह्न 12 बजे भगवान राम दर्शन देंगे । इस दौरान गुलाब के फूलों की बारिश की जाएगी । तीन ड्रोन से पुष्पवर्षा के लिए 50 किलो फूल मंगाए गये हैं।

आपको बता दें महावीर मन्दिर परिसर में आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोन से 30 किलो गेंदा फूल और 20 किलो गुलाब के फूल बरसाए जाएंगे । वहीं, रामनवमी के खास मौके पर तैयारी को लेकर पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि शुद्धता और पवित्रता के साथ बनाए जाने वाला नैवेद्यम 20 हजार किलो तैयार किया गया है ।

भगवान राम जन्मोत्सव का अनुष्ठान मुख्य ध्वज स्थल पर आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गया। मध्याह्न 12 बजे भगवान राम की जन्म आरती की गई। शाम को हवन के साथ ही 9 दिवसीय रामचरितमानस पाठ का समापन होगा। वहीं, आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह 2.15 बजे से गुरुवार की देर रात तक महावीर मंदिर में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला चलता रहेगा।

इसके अलावा आगे किशोर कुणाल ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से 70 जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। महावीर मंदिर परिसर से लेकर भक्त मार्ग यानी भक्तों की कतार होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क तक इन सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी । वही महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव ने बताया कि भक्तों को रास्ते में सभी जगहों पर नैवेद्यम मिले। इसके लिए महावीर मंदिर से लेकर डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर और वीर कुंवर सिंह पार्क तक कुल 14 नैवेद्यम काउंटर बनाए गए हैं।

संबंधित खबर -