अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर (IRHU) द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन

 अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर (IRHU) द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन (आई आर एच यू) द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन कांस्टिट्यूशन क्लब, नई दिल्ली मे किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस को मानव अधिकारो के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करना था । इस अवसर पर मानव अधिकार संगठन के महासचिव श्री संदीप स्नेह ने संगठन के बारे मे तथा संस्था के भावी कार्यक्रमो के बारे मे जानकारी दी ।

उन्होने बताया कि संगठन का प्रमुख उद्देश्य आम लोगो को मानव अधिकारो के बारे मे जागरूक करना है तथा उनके लीए प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर को बढाना है, तक वो सम्मान पूर्वक जीवन जी सके। संस्था के द्वारा हर वर्ष मानव अधिकार और समाज के विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाता है । कानून के विशेषज्ञ एवम् नेशनल लॉ इंस्टीटूयुट दिल्ली के पूर्व रजिस्ट्रार श्री खेम सिंह भाटी _ने मानव अधिकार कानूनो के विभिन्न प्रावधानो की विस्तार से जानकारी दी ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे श्री आर के सिन्हा ने अपने संबोधन मे मानव अधिकार के विषयो पर प्रकाश डाला तथा सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के दौरान श्री सिन्हा ने मानव अधिकार के संदर्भ मे अपने पुरानी स्मृति को साझा किया कि किस प्रकार लोकनायक श्री जय प्रकाश नारायण जी ने उनका मार्गदर्शन किया । उन्होने बताया कि किस प्रकार अपनी कंपनी मे 2 लाख से अधिक कर्मचारियो के अधिकारो को सुनिश्चित किया है ।श्री सिन्हा ने आई आर एच यू को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्र ने कहा कि आज आजादी के इतने वर्ष के बाद भी विचारो को व्यक्त करने मे भय बना दिया गया है । लोगो को सही बात बोलने का अधिकार भी होना चाहिए । श्री महाबल मिश्र ने कहा कि हमेशा की भांति हमारा सहयोग सदैव जारी रहेगा । उत्तर प्रदेश सरकार के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश श्री अरूण कुमार ने मानव अधिकारो के विभिन्न कानूनो तथा प्रावधानो पर विस्तार से चर्चा की ।

इस कार्यक्रम मे मानव अधिकार के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य हेतु 25 से अधिक गणमान्य व्यक्तियो को सम्मानित किया गया । जिनमे NHRC के Dy S P, गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट, NCR चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, समाज सेवा से जुड़े संस्थान दिदीजी जी फाउंडेशन की नम्रता आनंद, वी कैन डू इट की निरुपमा वढेरा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की वसुंधरा, ज्ञान गंगोत्री संस्था, सक्षम फाउंडेशन, पर्सन, कैंसर केयर फऊंडेशन, श्री मनोज दहिया समाज सेवक, श्री प्रेम कुमार, स्टैंडिंग कौंसिल एम सी डी के विक्रांन गोयल, द्वारका बार एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेश खुशी, रोहित भाटी, निरंजन छाबरा, अग्रसेन हॉस्पिटल के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गर्ग, पूर्व एस एस पी द्वारका को सम्मानित किया गया। ।

आर के सिन्हा को देश रत्न सम्मान, श्रीमती अनामिका वर्मा को राष्ट्रीय सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण सम्मान एवम् डॉ नम्रता आनंद एवम् जे पी अंतर राष्ट्रीय शोध संस्थान से अभय सिन्हा को सोशल सर्विस एक्सीलेंस सम्मान तथा प्रेम कुमार को सोशल सर्विस प्रोमोशन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालन मे श्री संदीप स्नेह, श्री पी के गुप्ता, श्री आर एस सोलंकी, विवेक उपाध्याय, युगल किशोर दिवेदी,जन शिक्षण संस्थान सोनीपत तथा अन्य कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग रहा ।

संबंधित खबर -