बेतिया में 27 से 30 दिसंबर तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, जानें आयोजन से संबंधित जानकारी

 बेतिया में 27 से 30 दिसंबर तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, जानें आयोजन से संबंधित जानकारी

बिहार में 27 से 30 दिसंबर तक जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन महाराजा स्टेडियम, रमना, इंडोर स्टेडियम बेतिया में किया जाएगा। इस प्रतियोगता के आयोजन की तैयारी को लेकर DM की अध्यक्षता में आज समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें डीएम कुंदन कुमार ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिए कि खेलकूद प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर लें।

डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से जिले के सभी मध्य, उच्च विद्यालय, उच्चतर मध्य विद्यालय, सीबीएसई एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय को प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करायेंगे।उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तरीय आयोजन के पन्द्रह दिन पूर्व जिले के सभी उच्च विद्यालय, उच्चतर मा0 वि0 के प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शारीरिक शिक्षकों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगे।

आपको बता दें आयोजन तिथि के एक सप्ताह पहले सभी विद्यालय के प्रधान अपने विद्यालय के खिलाड़ियों का निबंधन फॉर्म आवश्यक व निर्देशित कागजात सहित जिला खेल पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीएम, बेतिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी, स्पोर्टस शिक्षक व प्रशिक्षक, वरिष्ठ खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी बिहार राज्य अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालय का नियमित छात्र होना अनिवार्य है। बिहार शिक्षा परिषद से प्लस टू हेतु मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों के नियमित छात्र ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा, खिलाड़ियों को योग्यता प्रमाण पत्र के साथ सक्षम प्राधिकार से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, विगत वर्ष उतीर्ण परीक्षा का अभिप्रमाणित अंक पत्र तथा विद्यालय के उपस्थिति पंजी की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

संबंधित खबर -