पटना में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, 17 अक्टूबर तक फॉर्म कर सकते हैं जमा, फुटबॉल, कबड्डी सहित होंगे कई खेल
पटना जिला विद्यालय एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट, भारोत्तोलन, वुशू, कराटे, ताईक्वांडो, हॉकी, हैंडबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल, योगा और शतरंज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर और अन्य खेल मैदानों में होगा। इसकी संभावित तारीख 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर है।
इन खेल प्रतियोगिताओं में पटना जिले के मध्य/उच्च/उच्चतर माध्यमिक/CBSE/ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्र खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। सभी खिलाड़ियों को निर्धारित योग्यता प्रमाण पत्र अच्छी तरह से भरकर सभी जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ जमा करने होंगे। ये जरूरी दस्तावेज पिछले वर्ष का अंक पत्र, एक फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आदि की फोटोकॉपी होगी।
आपको बता दें ये फॉर्म 17 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय, पाटलिपुत्र खेल परिसर में जमा करना होगा। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और पटना जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।