भारत-नेपाल बॉर्डर पर गंगौर कैंप में तैनात SSB के जवानों ने 11 ड्रोन कैमरे के साथ एक तस्कर को दबोचा

 भारत-नेपाल बॉर्डर पर गंगौर कैंप में तैनात SSB के जवानों ने 11 ड्रोन कैमरे के साथ एक तस्कर को दबोचा

भारत – नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने ड्रोन ने कैमरे की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।घटना मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित हरलाखी थाना क्षेत्र की है। जहां नेपाल बॉर्डर पर गंगौर कैंप में तैनात SSB के जवानों ने 11 ड्रोन कैमरे के साथ तस्कर को दबोचा है।

बता दें कि नेपाल बॉर्डर पर मुस्तैद सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़े तस्कर की पहचान हरलाखी थाना इलाके के पिपरौन गांव निवासी विनय कुमार महतो के रूप में हुई है। पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि ये सारे ड्रोन कैमरे साहरघाट में सिकंदर कुमार नामक शख्स को डिलीवर किया जाना था। फिलहाल एसएसबी के प्रतिवेदन पर हरलाखी थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई भी जारी है।

वही, बताया जा रहा है कि सीमा सुरक्षा बल को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट यदुवीर सिंह नेगी के निर्देश पर जवानों ने गंगौर कैम्प के पास नेपाल की ओर से आ रहे एक वैन को रोका और उसकी तलाशी ली। वैन की तलाशी ली गई तो उसमें से 11 ड्रोन कैमरे बरामद हुए।एसएसबी ने हिरासत में लिए गए तस्कर को हरलाखी थाना के हवाले कर दिया है।

संबंधित खबर -