SSC GD Constable Recruitment 2021 : नववर्ष के मार्च महीने में निकलेंगी जीडी कांस्टेबल की भर्तियां
मार्च माह में 10वीं पास युवाओं के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( सीएपीएफ ) छप्पर फाड़कर भर्तियां निकालेगा। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जीडी कांस्टेबल भर्ती 2020 का नोटिकेशन 25 मार्च 2021 को जारी करेगा। एसएससी कैलेंडर के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2021 होगी। भर्ती परीक्षा 02 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 के बीच होगी।
इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में भर्ती की जाएगी।
अधिकतम 23 वर्ष के छात्र कर सकते हैं आवेदन
इस बार भी 10वीं पास योग्यता रखी जा सकती है। आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तय की जा सकती है। एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी।
- लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n