SSC GD Constable vacancy : एसएससी जीडी कांस्टेबल की बंपर भर्तियां जल्द, 10वीं पास के लिए मौका
केंद्रीय सशस्त्र बलों में जाने की तैयारी कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए मार्च में खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों की बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा.
एसएससी के परीक्षा कैलेंडर- 2020-2021 के अनुसार जीडी कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 25 मार्च 2021 को जारी होना है. जबकि इसके लिए आवेदन की तारीख 10 मई तक तय की गई है. कैलेंडर के अनुसार जीडी कांस्टेबल पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा दो अगस्त से 25 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की जानी है.
पे स्केल- जीडी कांस्टेबल का पे स्केल 21700-69100 रुपये महीने है.
ऐसी होती है चयन प्रक्रिया
-जीडी कांस्टेबल पद परअभ्यर्थी को चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के अलावा फिजिकल एप फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता है. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 100 अंकों की होती है.
-इसमें जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स, अंग्रेजी या हिंदी से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. फाइनल रिजल्ट इसी परीक्षा पर निर्भर करता है. फिजिकल फिटनेस से संबंधित टेस्ट सिर्फ क्वॉलिफाइंग होते हैं.
-कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा एसएससी आयोजित करती है. बाकी की चयन प्रक्रिया केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा की जाती है.
-इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में भर्ती किया जाएगा.
पिछली बार आई थी 60000 वैकेंसी
बता दें कि पिछली जीडी कांस्टेबल की 60000 वैकेंसी आई थी. इसके लिए 5220335 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यह परीक्षा 125 शहरों में आयोजित की गई थी. रजिस्ट्रेशन कराने वालों में से 58.26% अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा दी थी.