सुशांत केस में एम्स की रिपोर्ट आने के बाद सीबीआई ने रखा अपना पक्ष
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एम्स की रिपोर्ट आने के बाद नए सिरे से सफाई शुरू हो गयी है| इस बीच पूरे मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कहा है कि अभी भी एजेंसी अभिनेता की मौत मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को देखा जा रहा है|
बता दिया जाए कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज करते हुए इसे ”फंदे से लटक कर खुदकुशी” करने का मामला बताया है| एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने शनिवार को इस विषय में जानकारी दी है|
सीबीआई को अपनी समग्र चिकित्सा-कानूनी राय में फॉरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने ”जहर दिए जाने और गला दबाकर” राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज किया है| डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा है कि जांच टीम को विसरा में जहर और मादक पदार्थ का कोई अंश नहीं मिला|