कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर परीक्षा के परिणाम जारी, 5711 उम्मीदवार पास

 कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर परीक्षा के परिणाम जारी, 5711 उम्मीदवार पास

एसएससी (SSC) जेई (JE) भर्ती 2020 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। पेपर -1 की परीक्षा में कुल उम्मीदवार 5711 सफल हुए हैं। सफल उम्मीदवार अब पेपर -2 की परीक्षा में बैठने योग्य है। इसके साथ ही सफल उम्मीदवारों का अंक 10 जुलाई तक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि पेपर -2 का कार्यक्रम भी बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि मध्य क्षेत्र के तहत उत्तर प्रदेश व बिहार के 17 शहरों में 1,29,061 अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा दो पालियों में 10 से 12 और 2 से 4 बजे तक हुई थी। पूरे देश में 6,57,638 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जिनमें से 139061 (19.62 प्रतिशत) मध्य क्षेत्र में पंजीकृत हैं।इनमें मेकैनिकल के 40725, सिविल के 55523 और इलेक्ट्रिकल के 32813 अभ्यर्थी हैं।

आपको बता दें कि एसएससी जेई की यह परीक्षा पूरे देश में 22 से 24 मार्च तक आयोजित किया गया है। सिविल इंजीनियरिंग में 3826 और इलेक्ट्रिक और मेकैनिकल इंजीनियरिंग में 1885 उम्मीदवार सफल पाए गए हैं।

संबंधित खबर -