बिहार में थमी रफ़्तार, 24 घंटे में 10174 नये संक्रमित मरीज

 बिहार में थमी रफ़्तार,  24 घंटे में 10174 नये संक्रमित मरीज

बिहार के लिए राहत की खबर है. आज भी कोरोना के नये मरीजों की संख्या में कमी आयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी पिछले 24 घंटे के आकड़ों के अनुसार आज नये संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है. पिछले 24 घंटे में 10174 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ बिहार में एक्टिव केस की कुल संख्या 105103 हो गया है. वहीं राजधानी पटना में सबसे ज्यादा नये मरीज 1745 मिले हैं. जो पिछले दिनों के अपेक्षा कम है.

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी गंभीर है. उन्होंने आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आपलोग यह सुनिश्चित करें कि कोरोना संक्रमितों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. स्वास्थ्य विभाग योजनाबद्ध तरीके से बेहतर प्रबंधन के साथ कार्य करे. सरकार की तरफ से राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है. सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सजग एवं सचेत रहना है. उन्होंने कहा कि लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. वे आपस में दूरी बनाकर रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

संबंधित खबर -