भागलपुर में ठप पड़ा जलापूर्ति योजना का काम एक बार फिर शुरू, पैसे के अभाव में बंद था काम
बिहार के भागलपुर शहर में पिछले दो माह से ठप पड़ा जलापूर्ति योजना का दूसरे फेज का काम एक बार फिर शुरू हो गया है I पैसे के अभाव में काम बंद हो गया था I हाल ही में नगर विकास एवं आवास विभाग ने बुडको को 17 करोड़ रुपये दिया, जिससे काम शुरू हो पाया है I यह राशि दूसरे फेज का काम पूरा करने के लिए मिली है I
आपको बता दें बुडको ने नगर विकास एवं आवास विभाग से 50 करोड़ रुपये की मांग की थी. फंड का आवंटन होने के साथ ही दूसरे फेज का काम शुरू कर दिया गया है I खंजरपुर मार्ग में बड़े आकार का पाइप बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है I बरारी वाटर वर्क्स परिसर में बन रहे 90 MLD क्षमता के ट्रीटमेंट प्लांट और इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बननेवाले 190 MLD के इंटेक वेल के बचे भाग का काम दो से तीन दिन में शुरू हो जायेगा I
जानकारी के मुताबिक दूसरे फेज में जलापूर्ति योजना को पूरा करने की समयसीमा दिसंबर 2022 तय की गयी थी I लेकिन इस समयसीमा में काम पूरा होने की संभावना नहीं दिख रही है I दूसरे फेज में बनने वाले 190 MLD वाले इंटक वेल और बरारी इंटक वेल परिसर में बनने वाले ट्रीटमेंट प्लांट पर लगभग 262 करोड़ की लागत आयेगी I