पटना के स्टेशन रोड में छाया नकली कपड़ों का व्यापार

 पटना के स्टेशन रोड में छाया नकली कपड़ों का व्यापार

कोतवाली थाना के स्टेशन रोड स्थित एक शोरूम में ब्रांडेड कंपनी स्पार्की के नाम पर डुप्लीकेट शर्ट बेचने का मामला पकड़ा गया|दिल्ली से कंपनी की आई जाँच टीम ने बुधवार को छापेमारी शोरूम में |46 पीस शर्ट जब्त किया गया है | एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को आवेदन दिया|पुलिस जाँच में लगी हुई है| इस म,अमले को लेके बाकी के कपडे के दुकानों में भी हरकंप मचा हुआ है|

स्पार्की कंपनी को शिकायत मिली थी कि उनकी कंपनी के नाम पर फर्जी टैग लगा क्र बेचे जा रहे जाँच कि ओर से टीम ब्रेब स्टार के डायरेक्टर इन्द्रसेन कुमार छह सदस्य को लेके बुधवार को पटना पहुंचे और एएसपी स्वर्ण प्रभात से शिकायत की एएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने जाँच टीम के साथ शोरूम में छापेमारी की | कंपनी के डायरेक्टर ने बताया शोरूम से जो 46 पीस डुप्लीकेट शर्ट जब्त किया गया है, उसका बिल शोरूम के मालिक के पास मौजूद नहीं था|

कपड़े की क्व़ालिटी बेहद घटिया थी उसपे जोंताग था वो भी फर्जी था | शोरूम मालिक से बिल प्रस्तुत करने को कहा उनके पास बिल नहीं होने के कारण एफआईआर दर्ज की |

AB BIHAR NEWS

संबंधित खबर -