एसटीईटी की परीक्षा आज से शुरू, कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा दो पालियों में होगी, मेहंदी, स्याही, रंग, नेल पॉलिश पर रोक

 एसटीईटी की परीक्षा आज से शुरू, कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा दो पालियों में होगी, मेहंदी, स्याही, रंग, नेल पॉलिश पर रोक

बिहार बोर्ड की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) आज यानी सोमवार से शुरू हो रही है। एसटीईटी 4 से 15 सितंबर के बीच आयोजित की गई है। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक की होगी। छात्र – छात्राओं को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। परीक्षा से आधे घंटे पूर्व केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।

आपको बता दें परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा एवं घड़ी पहनकर आना मना है। अभ्यर्थी वैध पहचान पत्र की मूल प्रति व छायाप्रति साथ लेकर आएंगे। छायाप्रति रख ली जाएगी। मूल प्रतिपरीक्षार्थी को वापस दे दी जाएगी। प्रवेश पत्र पर फोटो चिपकाना होगा। वो वीक्षक को जमा हो जाएगा। छायाप्रति परीक्षार्थी अपने पास रखेंगे। STET अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र पर URL-लिंक अंकित किया गया है। परीक्षा समाप्त होने तक अभ्यर्थी को कक्ष छोड़कर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा कक्ष में सभी अभ्यर्थियों की वायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।

वही अभ्यर्थियों को मेहंदी, स्याही, रंग, नेल पॉलिश आदि लगाना प्रतिबंधित है। अभ्यर्थी अपने साथ पेंसिल और वॉल प्वाइंट पेन लाएंगे। रफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जित है। पुस्तक, नोट बुक, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट, ईयर फोन आदि परीक्षा भवन में ले जाना वर्जित है। किसी भी समस्या पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 0642- 2232074 पर संपर्क कर सकते हैं। एसटीईटी 2023 में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसा पहली बार होगा जब बोर्ड एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी परीक्षा एक साथ लेगा। जिसमें पेपर एक में 17 विषय और पेपर दो में 29 विषय शामिल है।

संबंधित खबर -